Tuesday, June 18, 2019

प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में शपथ के दौरान क्या बोला कि हुआ विवाद- प्रेस रिव्यू

संसद में सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई और जब प्रज्ञा सिंह ठाकुर शपथ लेने पहुंचीं तो उन्होंने अपने नाम के पीछे स्वामी पूर्ण चेतनानंद अवधेशानंद गिरी जोड़कर शपथ लेना शुरू किया. इस पर विपक्ष के सांसदों ने नियम-क़ायदों का हवाला देते हुए आपत्ति जताई.
साध्वी प्रज्ञा ने चुनाव में उम्मीदवारी के वक़्त हलफ़नामे में अपने पिता का नाम सीपी सिंह दर्ज कराया है लेकिन उन्होंने शपथ लेते वक़्त पिता के नाम की जगह अवधेशानंद गिरी का नाम बोला जो कि उनके आध्यात्मिक गुरु हैं यानी रिकॉर्ड में यह नाम दर्ज नहीं है.
नियमों के मुताबिक़ नामांकन पत्र दाख़िल करते वक़्त हलफ़नामे में जो नाम दर्ज कराया जाता है, सांसद में उसी नाम से शपथ ले सकते हैं. सांसद अपने पिता का नाम अपने नाम के साथ जोड़ सकते हैं लेकिन हलफ़नामे वाला नाम ही होना चाहिए.
टाइम्स ऑफ इंडिया
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़ केरल की एक ऐसी महिला का कैंसर का इलाज कर दिया गया जिन्हें कैंसर था ही नहीं.
38 साल की रजनी को फ़रवरी में पता चला कि उनके दाएं स्तन में गांठ है. बायोपसी के लिए सैंपल दो जगह भेजे गए. एक प्राइवेट लैब में और एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी लैब में.
प्राइवेट लैब ने एक हफ़्ते के अंदर बताया कि उन्हें स्तन कैंसर है. मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग में उनका इलाज शुरू हो गया और उन्हें कीमोथेरेपी दी गई.
लेकिन कुछ दिन बाद जब सरकारी मेडिकल कॉलेज की लैब का नतीजा आया तो उसमें कैंसर नहीं मिला. इलाज की वजह से उनके बाल भी झड़ चुके हैं और फिलहाल दवाइयों के साइड-इफैक्ट से उबरने की कोशिश कर रही हैं.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और रजनी को मदद देने का आश्वासन दिया है.
की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ मुंबई पुलिस ने टीवी अभिनेता करन ओबराय पर रेप का आरोप लगाने वाली 34 साल की एक महिला को गिरफ़्तार किया है.
महिला को आपराधिक साज़िश और एफ़आईआर में झूठी जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
करन ओबरॉय को पाँच मई को गिरफ्तार कर लिया गया था और एक महीने तक जेल में रहे. एक महीने बाद उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट ने ज़मानत दे दी क्योंकि महिला और करन की वॉट्सएप चैट से कोर्ट को एफ़आईआर को लेकर शक़ हुआ.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शैलेश पसलवार ने अख़बार को बताया कि पुलिस ने महिला को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया है और साथ ही उनके वकील और चार दूसरे शामिल लोगों ने जुर्म भी क़बूला है.
नवभारत टाइम्स
अमर उजाला में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले में एक दलित किसान की हाथ-पैर काटने के बाद जलाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है.
ससी-एसटी आयोग ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है. इस हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया है. हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों से हत्या और बलात्कार के मामलों की ख़बरें आ रही हैं.
में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत 2027 तक आबादी के मामले में चीन को पछाड़ देगा. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में सोमवार को दी गई है.
भारत की जनसंख्या में 2050 तक 27.3 करोड़ की वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही भारत शताब्दी के अंत तक दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बना रह सकता है.
इस रिपोर्ट में भारत के साथ ही दुनिया की आबादी से जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण आंकड़ों का भी रिपोर्ट में ज़िक्र किया गया है.
संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग की प्रकाशित 'द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स 2019 : हाईलाइट्स' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 30 सालों में दुनिया की आबादी दो अरब तक बढ़ कर मौजूदा 7.7 अरब से 2050 तक 9.7 अरब हो सकती है.

No comments:

Post a Comment